अधिवक्ता कुमार प्रभात को पीएचडी की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित।।


दुमका।  सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यूएसए ने झारखंड की उपराजधानी दुमका से अधिवक्ता कुमार प्रभात को विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए (पीएचडी) डॉक्टरेट इन ला में  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित  किया है।
यह सम्मान रेनबो चैरिटी यूनिवर्सल ट्रस्ट और सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में खंडेलवाल सेवा सदन ट्रस्ट गोवर्धन रोड मथुरा में 22 जनवरी  को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में दिया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में  मुख्य अतिथि
नरेश बंसल सांसद (आर एस) ,विशिष्ट अतिथि डॉ जितेंद्र कौशिक संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी जनविकास पार्टी , डॉ. जय प्रकाश गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद , रविकांत गर्ग अध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड उ.प्र ,प्रो डॉ प्रयाग दत्त जुयाल पूर्व कुलपति एनडीवीएसयू समूह निदेशक माया ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून ,डॉ. अंकुर शर्मा सीनेट सदस्य एसएपीयू रेनबो चैरिटीज यूनिवर्सल ट्रस्ट सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा, यूएसए,ए टू जेड एजुकेशन कंसलटेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे।
यहां बता दें कि यह उपाधि दिलाने में ए टू जेड एजुकेशन कंसलटेंसी के  डायरेक्टर का अहम योगदान रहा है।
इस अवसर पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जिन लोगों को किसी विषय विशेष मे 3-4 साल की रिसर्च के पश्चात जो उपाधि दी जाती है वह उनकी एक और अकादमिक डिग्री मात्र होती है । लेकिन मानद उपाधि सही तौर पर उपाधि होती है क्योंकि यह उन्हें प्रदान की जाती है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रो में वर्षों उत्कृष्ट कार्य किया है और अपनी अलग पहचान बनायी है ।
उन्होंने बताया कि देश भर से 600 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। जिनमें से मात्र 35 उत्कृष्ट कार्य करने वालों का मानद उपाधि के लिए चयन किया गया ।
ज्ञात हो कि मानद उपाधि किसी व्यक्ति को उसके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने एवं समाज में बेहतरीन योगदान देने के लिए दी जाती है।
 इसी कडी मे दुमका से अधिवक्ता कुमार प्रभात विधि के क्षेत्र में उनके योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टरेट इन ला की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ।
कुमार प्रभात को हाशिये पर चले गये लोगों को कानूनी जागरूक करने एवं विधिक सहायता प्रदान करने के लिए
युनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी ) के तहत फैलोशिप से नवाजा गया था।
वही मध्यस्थता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए झालसा द्वारा वर्ष 2018-19 मे बैस्ट मिडियेटर का पुरस्कार प्रदान किया गया था। इसके अलावा श्री प्रभात जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका से सक्रिय तौर से बीस वर्षों से जुड़े हुए हैं ।
इसके अलावा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के तौर पर बाल संप्रेक्षण गृह में संसिमित किशोरों के अपनी सेवायें दे चुके है ।
साथ ही दस वर्षो से संथालपरगना विधि महाविद्यालय दुमका में बतौर अतिथि फैकल्टी कार्य कर रहे हैं ।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here