अज्ञात चोरों ने चालीस पोल के बिजली का तार कांटा दर्जन भर गांवो में छाया अंधेरा,मामला दर्ज।।

अज्ञात चोरों ने चालीस पोल के बिजली का तार कांटा दर्जन भर गांवो में छाया अंधेरा,मामला दर्ज।
रामगढ़ /रामजी साह।
लखनपुर पंचायत के लखनपुर बहियार में गत रात अज्ञात चोरों ने चालीस बिजली पोल के तार की चोरी कर लिया।

जिससे दर्जन भर गांवो में अंधेरा छा गया।और लोग लालटेन युग में जाने पर विवश हो गये हैं। ग्रामीणों ने इसकी सुचना बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग को दिया।वहीं सुचना पर बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया।

वहीं बिजली तार की चोरी के बारे में पुछे जाने पर कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता ने बताया कि चोरी बिजली की तार की कीमत पौने तीन लाख रुपया है।

वहीं कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता ने बिजली तार चोरी मामला में अज्ञात चोरों के खिलाफ रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here