अज्ञात अपराधियों ने बाईक के डिगी तोड़कर निकाले 50,000 रुपये मामला दर्ज।।।

अज्ञात अपराधियों ने बाईक के डिगी तोड़कर निकाले 50,000 रुपये मामला दर्ज।।।
रामगढ़ रामजी साह
रामगढ़ बाजार में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के बाइक के डिग्गी से को तोड़कर ₹50000 लेकर चलते बना रामगढ़ बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के संचालक का नाम चंद्रकांत मंडल है।

अपने आवेदन में एसबीआई सीएसपी संचालक चंद्रकांत मंडल में पुलिस को बताया कि वह कुछ सामान लेने बाजार गया और एक दुकान में खरीदारी करने लगा। कुछ समय के बाद बाईक के पास आने पर बाईक की डीगी टुटा हुआ पाया वह बाइक का डिग्गी खुला देखकर चौक गया और पाया की डिग्गी में रखे ₹50000 गायब है इन्होंने इस मामले में रामगढ़ थाना कांड संख्या 12.2025 धारा 334 303 ब्रैकेट 1 बीएनएस के तहत अज्ञात अपराधियों के विरोध मामला दर्ज कराया है

वही इस मामले में प्रभारी थाना प्रभारी रमेश भगत ने बताया कि अज्ञात अपराधियों की खोजबीन के लिए रामगढ़ बाजार स्थित सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है लेकिन अब तक पुलिस को कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है बरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है यहां बता दें कि इस तरह की घटना रामगढ़ बाजार में कई बार घट चुकी है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here