
न्यूज 2022 की है लेकिन प्रेरणा देती है और मोबाइल व इंटरनेट के सद्पयोग की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराती है । कहते हैं कि अगर इरादे मजबूत हो तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता है! इस बात को सच साबित कर दिखाया है, केरल के श्रीनाथ ने ।
एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने कुली काम करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर एक मिसाल पेश की है । श्रीनाथ केरल में मुन्नार के मूल निवासी हैं, जो अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम करते थे । उन्होंने कुली का काम करते-करते ही प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के बारे में सोचा, पर पैसे की कमी के चलते वे ऐसा करने में असमर्थ थे । उनके पास स्टडी मैटेरियल खरीदने या ट्यूटर से सीखने के लिए पैसे नहीं थे, श्रीनाथ ने पढ़ने के लिए एक अनूठा निकाला ।
वह, रेलवे स्टेशन पर सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए फ्री वाई-फाई का यूज करने का निर्णय लिया । श्रीनाथ कुली के काम के दौरान स्टेशन पर लगे वाई-फाई के यूज करते-करते यूट्यूब से ईयरफोन लगाकर लेक्चर सुनते रहते थे और धीरे-धीरे कर अपना पूरा सिलेबस तैयार कर लिया, इसके साथ ही वे सभी विषयों का रिवाइज भी करते रहते थे ।
इस दौरान पहले उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की परीक्षा पास कर ली । इसके बाद, उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी करने की ठानी, अपने मजबूत इरादों से यह एग्जाम भी पास कर ली है, आज वह कुली से आईएएस अफसर बन चुके हैं ।
