किसान आंदोलन के क्रांतिकारी एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में, मजदूर किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों की मांगों को लेकर, गोड्डा शहिद स्तंभ पर कामरेड विशाल मंडल की अध्यक्षता में अखिल भारतीय किसान महासभा ने एकदिवसीय धरना आयोजित किया।

धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कामरेड राम दास साह ने कहा की, यहां रमला तथा खाना, डुमरिया के ग्रामीण आए हैं। इन्हें इनके ज़मीन से बेदखल करने के लिए, जमींदार लगे हुए हैं। प्रखंड के पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं की इस तरह गरीब जनता को परेशान करने वाले जमींदारों पर कारवाई की जाए तथा रमला में हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धर में धुस कर महिलाओं के साथ मार पीट करना और इस मामले को थाने में मेल मिलाप कर लेने का धमकी देना यह पुलिस प्रशासन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार हैं। मैं पार्टी की ओर से पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो भाकपा माले आन्दोलन करने पर विचार करेंगे।
वही एक्टु राज्य कमिटी सदस्य कामरेड मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा आज 26 नवंबर है, संविधान दिवस है, भाजपा की केंद्र की सरकार, अपने दूसरे कार्यकाल में भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जन प्रतिरोध करने पर लोगों को मारा जा रहा है, जेलों में डाला जा रहा है, देशद्रोह UAPA का मुकदमा डाला जा रहा है। ऐसे में पिछले 26 नवंबर को किसान, देश को नई उम्मीद देने का काम कर रहे हैं, उनका आंदोलन सिर्फ खेती किसानी बचाने के लिए ही नही बल्कि देश में कानून का राज, जनता का राज स्थापित करने की एक कोशिश है। आज देश के तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आंदोलन ने उन्हें झुकने पर मजबूर कर, देश भर में बेरोजगारी, अशिक्षा, महंगाई से परेशान देशवासियों के बीच एक नया आशा का संचार किया है की अंबानी अडानी के दलाल इस सरकार से भी अपना हक और अधिकार छीन कर लिया जा सकता है।
हमें किसान आंदोलन से सीख लेते हुए गोड्डामें व्याप्त राशन, सिंचाई, बिजली, शिक्षा, रोजगार, बासगीत पर्चे के सवालों पर भी संघर्ष का बिगुल फूंक, अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़कर जनवादी समाज, राज्य के संघर्ष को मजबूत करना चाहिएं ।
इस कार्यक्रम में इंकलाबी नौजवान के जिला संयोजक त्रिवेणी कुशवाहा, मुन्नी देवी, विद्या विश्वास,मो रफीक,राम प्रवेश साह, शालिग्राम गिरी ने संबोधित किया।इस कार्यक्रम में गणेश राम , जितेंद्र पंडित,चतुर्थी मंझी,जमीन राय, उपेन्द्र दास, रजिया देवी,लोधी देवी, रानी देवी के साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
